Kinds of Noun (संज्ञा के भेद)
Kinds Of Noun (संज्ञा के प्रकार)
Noun निम्नलिखित 5 भाग होते हैं l
1- Proper Noun (व्यक्तिवाचक संज्ञा),
2- Common Noun (जातिवाचक संज्ञा)
3- Collective Noun (समूहवाचक संज्ञा),
4- Material Noun (पदार्थवाचक संज्ञा)
5- Abstract Noun (भाववाचक संज्ञा)
1- Proper Noun (व्यक्तिवाचक संज्ञा)
Proper Noun वह noun है जो किसी विशेष व्यक्ति, स्थान, या वस्तु के लिए प्रयुक्त होता है l
जैसे:-
1- व्यक्ति के नाम – Ram, Shyam, Mohan, Sohan.
2- स्थान के नाम- Agra, Bombay, Delhi
3- वस्तु के नाम – Table, Black-board, Stone, Fan
4- दिन, महीनो, तथा त्योहारों के नाम- Sunday, Monday, March, June, Diwali, Holi, Dashera
Note (विशेष)
1-Proper Noun का पहला अक्षर Capital होता है l
जैसे:-
Ram, Mathura, Ramayan, Sunday.
2-Proper Noun सदैव singular number में होता है l और इनके साथ सामान्यत: किसी article का प्रयोग नहीं होता है परन्तु कुछ nouns के पहले ‘the’ article का प्रयोग अवश्य किया जाता है l
a- नदियों, पहाड़ो, झीलों, समुद्रो, महानगरो, के नाम से पहले जैसे:-
The Gange, the Himalayas, the Indian Ocean
b- कुछ प्रान्तों तथा देशों के पहले जैसे:-
The Punjab, The United States
c- धार्मिक ग्रंथो के नाम के पहले जैसे:-
The Ramayan, the Gita, the Quran, the Bible.
d- समाचार पत्रों, मुख्य इमारतों तथा जहाजों के नाम से पहले जैसे:-
The Hindustan Times, The Tajmahal, The Victory (जहाज)
e- जब Proper Noun का प्रयोग Common Noun की तरह होता है तो जैसे:-
Kalidas is the Shakespeare of India.
2- Common Noun (जातिवाचक संज्ञा)
किसी एक विशेष व्यक्ति, वस्तु, या स्थान का ज्ञान नहीं करता वरन उससे एक ही जाति की सब वस्तुओं तथा व्यक्तियों का बोध कराने वाले noun को ही Common Noun कहते है l
जैसे:-
1- वस्तुओ के नाम- Table, chair, pen, book, box.
2- व्यक्ति तथा पशु-पक्षी- Boy, girl, man, woman, horse, cow, elephat, parrot, bird, kite.
Note (विशेष)
1- जब Proper, Material, और Abstract Noun के पहले कोई भी article (a, an, the) प्रयोग हुआ हो या वे बहुवचन में प्रयुक्त हुए हो तो इनको Common Noun समझ जाता है l
जैसे:-
1- Kalidas is the Shakespeare of India.
2-
2- जब किसी Proper Noun से व्यक्तियों अथवा वस्तुओ की एक class का बोध हो तो उसे Common Noun समझा जाता है l
जैसे:-
He is the Great Khali.
3- जब Collective Noun एक से अधिक group प्रकट करें तो वह Common Noun हो जाता है l
जैसे:-
There are forty classes in my class.
3- Collective Noun (समूहवाचक संज्ञा)
किसी एक विशेष व्यक्ति, वस्तु के समूह को ही Collective Noun कहते है l
जैसे:-
class, army, flock, family, committee, crowd, bu7nch, government, council
Note (विशेष)
1- जब Collective Noun किसी विशेष झुण्ड, या समूह का बोध करता है तो वह Proper Noun होता है l
जैसे:-
Simon Commission, The Indian Team, The Ideal Navy
4- Material Noun (पदार्थवाचक संज्ञा)
एसे Nouns जिनसे किसी धातु या पदार्थ का बोध होता है जिससे की दूसरी चीजें बनाई जा सकती हैं Material Nouns कहलाते है l
जैसे:-
Gold, silver, copper, stone, water, oil, wood, etc.
5- Abstract Noun (भाववाचक संज्ञा)
जिस noun से किसी गुण, दशा अथवा कार्य का बोध होता है , उसे Abstract Noun कहते है l अर्थात एसे nouns जिनको हम न तो छू सकते है और न ही देख सकते है केवल महशूस कर सकते है
जैसे:-
Honesty, cleverness, wisdom, beauty, slavery, childhood, movement, revenge etc.